विधानसभा सत्र में भू क़ानून पास होने के बाद उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन

हरिद्वार–उत्तराखंड की धामी सरकार ने भू – कानून को पास कर राज्य में एक नया इतिहास रच दिया है। जिसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे भूमाफियाओं पर लगाम कसने के लिए एक कड़ा कानून बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद राज्य में बेदर्दी तौर पर खरीदी जाने वाली जमीनों और भू माफियाओं पर लगाम लगेगी उन्होंने धामी सरकार को सरधुवा देते हुए कहा कि बाहर के लोगों का यहां पर बेदर्दी जमीन खरीदना भी बंद होगा रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार को हरिद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए धामी कैबिनेट की भू कानून पर लगाई गई मोर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।