रुड़की में चकबंदी कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,बंद कमरे करीब 6 घंटे चली पूछताछ

रुड़की – सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने रुड़की चकबंदी कार्यालय में तैनात कानूनगो कृष्णपाल को 2,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने कानूनगो गिरफ्तार करने के बाद बंद कमरे में करीब 6 घंटे तक पूछ्ताछ की । यह कार्रवाई तहसीलदार कार्यालय के पास की गई, जहां आरोपी शिकायतकर्ता से घूस की रकम ले रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके भाई की मृत्यु के बाद विरासत में मिली कृषि भूमि पर उसके ताऊ पक्ष का अवैध कब्जा है। उसकी भतीजी ने अपने हिस्से के बंटवारे के लिए बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, रुड़की के समक्ष एक मामला दायर किया था।आरोप है कि पहले ही कानूनगो कृष्णपाल ने इस फाइल में रिपोर्ट लगाने के लिए 4,000 रुपये की रिश्वत ली थी और बाद में फाइल को चकबंदी अधिकारी को भेजने के एवज में 2,000 रुपये और मांगे। शिकायतकर्ता इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई चाहता था, जिसके बाद सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद सतर्कता टीम ने कृष्णपाल के आवास और अन्य ठिकानों पर अचल व चल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।