पाकिस्तान से आई 400 अस्थिया हरिद्वार के सती घाट मे किया गया विसर्जन

हरिद्वार– पाकिस्तान से आई 400 हिंदुओं की अस्थियां हरिद्वार के सती घाट पर विसर्जित की गई। पाकिस्तान के कराची शहर में शमशान घाट और हनुमान मंदिर पर पिछले कई सालों से हिंदू मृतकों की अस्थियां इकट्ठा की जा रही थी। जिसके बाद श्मशान घाट और पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत ने 400 अस्थि कलश को अटारी बॉर्डर से हिंदुस्तान पहुंचा। दिल्ली की देवोत्थान सेवा समिति और हरिद्वार की पुण्य सेवा संस्थान के माध्यम से हरिद्वार के सती घाट पर अस्थियों का विसर्जन हुआ। इस दौरान सभी ने मृतकों की मोक्ष की कामना की। पाकिस्तानी हिंदुओं का ये दल साल 2011 और 2016 में भी सैकड़ो अस्थियों को सती घाट पर विसर्जित कर चुका है।