कोतवाली कोटद्वार व श्रीनगर पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत हुड़दंग करने वालों को सिखाया मर्यादा में रहने का सबक

पौड़ी: जनपद में चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने पर कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा 06 व्यक्तियों व श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 07 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखंण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।