रबर फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान हुआ राख

हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित एक रबर फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आग की घटना से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष जैन नामक व्यवसायी की दिल्ली से रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यह रबर फैक्ट्री है, जहां टायरों के ऊपर चढ़ने वाली लेयर बनाई जाती है। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और धुंआ निकलने लगा। इस दौरान एक शख्स ने देखा कि फैक्ट्री से धुंआ निकल रहा है और उसने तुरंत इस बारे में आसपास के लोगों को सूचित किया। वही स्थानीय लोग फैक्ट्री के आसपास जमा हो गए, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी जानकारी मिलने पर दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के लिए प्रयास शुरू किया। आग की भीषणता को देखते हुए मौके पर चार दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।