उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रद्धालुओं से बैजनाथ मंदिर मे आकर दर्शन करने का किया आवाहन

बागेश्वर: देवभूमि उत्तराखंड के मंदिर विश्व प्रसिद्ध में से एक श्री बैजनाथ मंदिर बागेश्वर में स्थित है। जहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से बैजनाथ मंदिर के दर्शन करने का आह्वान किया है। बागेश्वर जिला उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पड़ता है। प्राकृतिक सुंदरता लिए हुए बागेश्वर में बागनाथ मंदिर, चंडिका देवी मंदिर, गौरी उडियार गुफा मंदिर, हरुनाथ मंदिर और बैजनाथ मंदिर प्रसिद्ध हैं। चंडिका देवी मंदिर को तो नगर देवी का दर्जा प्राप्त है। गौरी उडियार गुफा मंदिर, पिथौरागढ़ के पाताल भुवनेश्वर की आकृति से मिलता है। बात करेंगे बागेश्वर के प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उत्तराखंड के किसी न किसी प्रसिद्ध मंदिर का वीडियो पोस्ट करते हैं। इसमें वो श्रद्धालुओं से उस मंदिर के दर्शन करने का आह्वान करते हैं। उन्होंने नैनीताल स्थित हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर के दर्शन करने का आह्वान किया था। सीएम धामी ने आज अपने एक्स अकाउंट पर बागेश्वर के बैजनाथ मंदिर का वीडियो पोस्ट किया है।
सीएम धामी ने लिखा है-बागेश्वर जनपद में गोमती नदी के तट पर स्थित श्री बैजनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन दिव्य धाम है। श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र यह मंदिर कत्यूरी राजाओं द्वारा निर्मित किया गया था। अपने उत्तराखण्ड आगमन पर यहाँ अवश्य पधारें।