हरिद्वार में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा है। मौके पर बहादराबाद पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करता था और उसके खिलाफ लक्सर क्षेत्र में पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस को उसकी तलाश थी, जब उसे घेरने की कोशिश की गई, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।