खानपुर विधायक के कैम्प कार्यालय पर हुई फायरिंग मामले में दो दरोगाओं पर गिरि गाज

हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूड़की स्थित कैम्प कार्यालय पर 27 फरवरी की तड़के करीब 3 बजे हुई फायरिंग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना के उपरांत तत्काल मौके पर न पहुंचने व सूचना उच्चाधिकारियों को समय पर न देने के आरोपों के दृष्टिगत कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने कोतवाली रूड़की के एसएसआई धर्मेन्द्र राठी को लाइन हाजिर और उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूडकी स्थित कैम्प कार्यालय पर 27 फरवरी की तड़के अज्ञात नकाबपोश द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। विधायक के कैम्प कार्यालय पर हुई दूसरी फायरिंग घटना ने क्षेत्र समेत पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था। एसएसपी ने घटना को बेहद गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के आदेश देते हुए पूरे प्रकरण की जांच आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र मेहरा को सौपी गयी थी। जांच के दौरान विभागीय दो पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी थी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने एसएसआई और दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की है।