एडेन मार्कराम को मिली दक्षिण अफ्रीका की नई कमान

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां नेशनल स्टेडियम, कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां ग्रुप स्टेज मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. व्हाइट बॉल क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने के बाद जोस बटलर आज कप्तान के तौर पर अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. वहीं, इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने कप्तान को बदलकर सभी को चौंका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ आज खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपने कप्तान को बदल दिया है। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम को इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं।