प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए दिया बड़ा बयान

उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर पहुंचे। उनकी यात्रा की शुरुआत देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुई, जहां से वे सीधे हर्षिल गए। यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अब कोई ऑफ सीजन नहीं होगा, शीतकाल में उत्तराखंड की सही अनुभूति होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल पर्यटकों के लिए नए रास्ते खुलेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा, “संकल्प आज पूरे हो रहे हैं, बाबा केदार की शक्ति से, गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा हूं।” प्रधानमंत्री ने अपनी बातों को गढ़वाली भाषा में भी कहा, जिससे वहां उपस्थित लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को शीतकालीन यात्रा की शुरुआत पर बधाई दी और कहा, “अब केदारनाथ और हेमकुंड की यात्रा आसान होगी। पीएम मोदी के रूप में हमें देवदूत मिला है।इस खास मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक गढ़वाली मफलर भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और मोटर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया।