कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने होली मे सुरक्षा को लेकर उठाया सख्त कदम

रामनगर: होली के त्योहार को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह है। तो वही कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने फैसला किया है कि होली के दिन पार्क सैलानियों के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। साथ ही शिकारियों और वन्यजीव तस्करों पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। दरअसल विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के लिए जाना जाता है। इस बार होली के मौके पर कॉर्बेट पार्क बंद रहेगा। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 13 और 14 मार्च को नाइट स्टे भी रद्द कर दिया है। होली के दौरान अक्सर यह देखा गया है कि शिकारी और वन्यजीव तस्कर इस समय का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए, कॉर्बेट प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।