ऋषिकेश में नाबालिग के रेप के आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार

ऋषिकेश: थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वही आरोपियों में एक नाबालिग है। जिसे कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को निर्माणाधीन बिल्डिंग साइट से सकुशल बरामद किया. इस दौरान दो श्रमिकों को पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर किया। जबकि एक नाबालिग श्रमिक को अपनी हिरासत में लिया।