अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को राहुल, प्रियंका ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने “आधी आबादी” को सम्मान देते हुए अपने संदेश में लिखा कि महिलाएं हमारी समाज की रीढ़ हैं. अपने सोशल एकाउंट एक्स पर किए मैसेज में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल ने लिखा कि महिलाओं की शक्ति, उनका लचीलापन और उनकी आवाज हमारे देश के भविष्य को आकार देती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने लिखा कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं. नारी जगत की शक्ति, उनका लचीलापन और उनकी आवाज हमारे देश के भविष्य को आकार देती है. कांग्रेस नेता ने लिखा कि “मैं आपके साथ और आपके लिए खड़ा हूं – हर बाधा को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं जब तक कि हर महिला अपने भाग्य को आकार देने, हर सपने का पीछा करने और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए स्वतंत्र न हो जाए। इससे पहले वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने महिलाओं को सम्मान देते हुए कहा कि आज महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में उनके रोल को बढ़ाने की जरूरत है. प्रियंका ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं अगर मजबूत होंगी तो देश और मजबूत होगा.