चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन की बड़ी तैयारी, 10 हजार ग्रीन कार्ड जारी करेगा हरिद्वार एआरटीओ

चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन की बड़ी तैयारी, 10 हजार ग्रीन कार्ड जारी करेगा हरिद्वार एआरटीओ
चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए हरिद्वार एआरटीओ प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
इस बार 10 हजार से अधिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यात्री वाहनों की पार्किंग और हेल्प डेस्क व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन कार्ड जारी करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व योजना पर काम किया जा रहा है।
बीते साल की तुलना में इस बार चारधाम यात्रा के दौरान अधिक वाहनों के पंजीकरण की संभावना है, जिससे एआरटीओ प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव रहेगा।
इसे देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है और समुचित प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है।