मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर हुई सही साबित

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी का अलर्ट एक बार फिर से सही साबित हुआ है। पौड़ी जिले बीती देर रात से हो रही लगातार बारिश के कारण एक बार फिर से तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर जिलाधिकारी ने भी आईआरएस प्रणाली से संबंधित सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद में बारिश के कारण बंद होने वाली सड़कों को भी संबंधित विभागों को जिला आपदा प्रचलन केंद्र से समन्वय स्थापित कर तुरंत खोलने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित गति से राहत बचाव कार्य करने की भी इस दौरान निर्देश दिए हैं।