भारतीय टीम जून-अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने की वजह से रोहित शर्मा पर कड़ी आलोचना की गई, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में केवल 10 रन बनाए थे और उनका आखिरी टेस्ट अर्धशतक अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान था. जिसके बाद कई लोगों ने यहां तक कहना शुरु कर दिया था कि, रोहित को अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर देना चाहिए. या बीसीसीआई को ही कोई कठोर कदम उठाकर रोहित से कप्तानी छीन लेनी चाहिए, लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आरही है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बने रह सकते हैं। वही रोहित शर्मा ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपने वनडे से संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया है, और वो टी20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टेस्ट पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की शानदार जीत के बाद, रोहित शर्मा इंग्लैंड में जून-अगस्त में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बने रह सकते हैं.