बीरोखाल के तोल्यूं गाँव के भालू ने 74 वर्षीय बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला

पौड़ी– बीरोंखाल क्षेत्र के ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में एक बहुत दुखद घटना घटी। यहां एक भालू ने 74 वर्षीय बलबीर सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बलबीर सिंह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे, तभी जंगल से आया एक भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह अपनी बकरियों को घास चराने गया हुआ था। वही झड़ी के पीछे बैठा भालू ने बचाव के लिए काफी चीख-पुकार की, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना स्थल से वन विभाग की चौकी लगभग एक किलोमीटर दूर है। इस घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।