विवादों में घिरे उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने दिया मुख्यमंत्री को इस्तीफा

देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अचानक ही एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बताया जा रहा है कि एक दो घंटे का समयम देकर आनन फानन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। वही उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कोई बड़ा ऐलान किया.वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा आनन फानन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबरों से उत्तराखंड में सियासी पारा हाई हो गया है. सियासी जानकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। कोई इसे उनके विवादों से जोड़कर देख रहा है. कई जानकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रेमचंद अग्रवाल के स्पष्टीकरण के तौर पर देख रहे हैं। जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के भीतर दिए गए बयान पर खेद प्रकट किया, लेकिन उनके विवादित बयान पर विपक्षी पार्टियां लगातार धामी सरकार पर हमलावर रही. प्रदेश में तमाम संगठन प्रदर्शन कर विरोध तक जता रहे थे. इस पूरे मामले को जहां विपक्षी दल हाथ से जाने नहीं देना चाहते तो वहीं बीजेपी इस मामले बैकफुट पर दिखाई दी. जिसके बाद आज उन्होंने भावुक होकर इस्तीफा दे दिया है.