रसियाबढ़ रेंज में वनकर्मियों को मिला विशेष प्रशिक्षण

हरिद्वार– वन विभाग की रसियाबढ़ रेंज में वनकर्मियों के लिए मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम और सुरक्षा कौशल विकास पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी एम. पी. बिजल्वान ने वनकर्मियों को कैमरा ट्रैप, स्नेयर पोल और अन्य रेस्क्यू उपकरणों के सही इस्तेमाल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 32 वन रक्षकों को छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें अलग-अलग वन रेंज में अभ्यास कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वनकर्मियों को जानवरों के हमले की स्थिति में प्राथमिक उपचार, वन क्षेत्रों का सीमांकन और अतिक्रमण रोकने की ट्रेनिंग दी गई। वन रक्षकों को जीपीएस प्रणाली, वनीकरण, जंगल की आग से निपटने और अद्र्ध सैनिक बल की तर्ज पर शिकारियों व तस्करों से मुकाबला करने के तरीके भी सिखाए गए। कार्यशाला के दौरान वन्यजीवों के रेस्क्यू का अभ्यास भी कराया गया, जिससे वनकर्मी वास्तविक परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है।