पैरा लीगल वॉलिंटियर सावित्री रावत ने पौड़ी में LUCC कंपनी द्वारा धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं को दी विधिक जानकारियां

पौड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की पैरा लीगल वालंटियर सावित्री रावत ने पौड़ी में LUCC कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हुई महिलाओं को विधिक जानकारियां दी। उन्होंने इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सेवाओं को बताते हुए बताया कि किस प्रकार से आजकल समाज में फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। बताया कि कोई भी कंपनी पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर आपके द्वारा जमा की गई राशि को कम समय में पैसे डबल करने की बात करती है। और सरकारी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में वह संभव नहीं है। तो आपके साथ फ्रॉड हो रहा है। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करने और अपने बैंक या वित्तीय संस्थानों से प्राप्त जानकारी को सत्यापित करने के साथ ही संदेह होने पर तुरंत संबंधित प्राधिकारी से संपर्क करने के लिए उनके द्वारा महिलाओं को समझाया गया। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड ऑनलाइन अपराधों का एक रूप है जिसमें धोखेबाज कंप्यूटर इंटरनेट या मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके व्यक्तियों कंपनियां या संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। बताया कि इसके तहत धोखेबाज आपके किसी परिजन या आपको गिरफ्तार अथवा कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हैं और आपसे पैसे या जानकारी की मांग करते हैं। ऐसी स्थिति में जल्दबाजी न करते हुए उन्होंने महिलाओं को सतर्कता बरतने को कहा साथ ही इस दौरान उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान सतर्क रहें, संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें और अनजान लोगों से जानकारी साझा ना करें। बताया कि यदि आप साइबर फ्रॉड शिकार होते हैं तो आप साइबर क्राइम पोर्टल, पुलिस अथवा पुलिस की साइबर सेल में भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।