पटपड़गंज में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़कों और नालों का किया निरीक्षण

नई दिल्ली: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने पटपड़गंज में दौरे के दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। प्रवेश वर्मा त्रिलोकपुरी, पटपड़गंज विधानसभा के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने दोनों जगह पीडब्ल्यूडी की सड़कों और नालों की स्थिति का जायजा लिया। त्रिलोकपुरी का दौरा खत्म करने के बाद वह पटपड़गंज पहुंचे। पटपड़गंज में मंत्री ने पीडब्ल्यूडी की सड़क के साथ ही पीडब्ल्यूडी के नाले का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें नाले की सफाई नहीं मिली। नाला काफी समय से भरा हुआ था. स्थानीय विधायक रविंदर सिंह नेगी और स्थानीय लोगों ने उनसे अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत की. इससे नाराज होकर प्रवेश वर्मा ने पटपड़गंज में कार्यरत पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड करने का आदेश अधिकारियों को दिया। वही रामाशीष सिंह पीडब्ल्यूडी की ईस्ट रोड डिविजन के अक्षरधाम फ्लाईओवर एरिया में तैनात थे। इस दौरान प्रवेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटपड़गंज में पीडब्ल्यूडी की सड़क है, और उसके साथ एक ड्रेन है जिसकी सफाई करने का काम भी पीडब्ल्यूडी का है. वह काम नहीं हो रहा था, जिसके चलते एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड करने के लिए कहा गया है. प्रवेश वर्मा ने साफ तौर पर अधिकारियों से कह दिया है कि अगर आप लोग अपना काम ठीक से नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी. हम अपनी राजधानी को इस हाल में नहीं छोड़ सकते।