क्वीन’ की रानी मेहरा से लेकर ‘इमरजेंसी’ की इंदिरा गांधी तक, कंगना रनौत के 5 दमदार किरदार

कंगना रनौत एक ऐसा नाम जिसे कोई पसंद करे या ना करे लेकिन नजरअंदाज बिल्कुल नहीं कर सकता। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ के नाम से पहचानी जाने वाली कंगना ने खुद के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. कंगना ने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने का सपना लिए वे मुंबई आ गई थीं. कोई गॉडफादर ना होने की वजह से कंगना को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से डेब्यू करने वाली कंगना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्में भारतीय सिनेमा को दी. कंगना आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कंगना के करियर के उन 7 दमदार किरदारों के बारे में जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड ‘क्वीन’ बनाया।’क्वीन’ में कंगना रनौत ने लीड कैरेक्टर रानी मेहरा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में कंगना ने एक मिडिल क्लास लड़की का रोल प्ले किया जो शादी के बाद हनीमून के लिए पेरिस जाने का सपना देखती है. हालांकि उसका मंगेतर शादी कैंसिल कर देता है जिससे रानी का दिल टूट जाता है और फिर वह हनीमून पर अकेले जाने का फैसला करती है. यह फैसला उसकी जिंदगी बदल देता है और एक सिंपल सी रहने वाली रानी बोल्ड, कॉन्फिडेंट और खुद से प्यार करने वाली लड़की बन जाती है. इस फिल्म में कंगना के काम को क्रिटीक्स और दर्शकों ने खूब सराहा और आज भी लाखों लोगों की फेवरेट फिल्म में से एक क्वीन है. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था और इसी फिल्म से उन्हें बॉलीवुड ‘क्वीन’ का टैग भी मिला।