IPL 2025 में आज गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग का 5वां मैच आज गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें आज के मैज को अपने नाम कर जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। गुजरात टाइटन्स की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं. वहीं, पंजाब किंग्स ने पिछले आईपीएल के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बनाया है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दोनों टीमों ने कई शानदार खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए हैं. इस सीजन में दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।