2027 में उत्तराखंड में होने वाले कुंभ मेले की तैयारी अभी से हुई शुरू

देहरादून: उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए ¹। उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग करने और निरंतर समीक्षा करने पर भी जोर दिया। वही बैठक में यातायात, संचार, अग्नि सुरक्षा, प्रशिक्षण, जनशक्ति और निर्माण कार्यों की विस्तृत योजनाएं तैयार करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, सीसीटीवी, ड्रोन और अतिरिक्त केंद्रीय बलों के साथ सुरक्षा बढ़ाने, मेला कंट्रोल रूम को सशक्त करने और आपातकालीन निकासी योजना बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस बल को तैराकी प्रशिक्षण और हरिद्वार में कोर टीम गठन की प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा, ताकि कुम्भ मेला 2027 सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो।