चार धाम यात्रा मार्ग पर खोले जाएंगे आंचल डेरी मिल्क बूथ कैफे

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री उत्तराखंड के आंचल ब्रांड के दूध और उससे बने प्रोडक्ट का स्वाद चख सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन यमुनोत्री, गंगोत्री, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर मिल्क बूथ कैफे खोले जा रहा है. ताकि, देश के कोने-कोने से आने वाले यात्री दूध, दही, मक्खन, लस्सी, आइसक्रीम के अलावा दूध से बने अन्य प्रोडक्ट का आनंद ले सकें. साथ ही उत्तराखंड की आंचल डेयरी के प्रोडक्ट की पहचान पूरे देश में जा सके। उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि पिछले सीजन में चारधाम यात्रा के केदारनाथ रूट पर 6 आंचल कैफे खोले गए. जहां केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों ने मिल्क बूथ कैफे पर उत्तराखंड के दूध और उससे बने प्रोडक्ट का लाभ उठाया. जिसका नतीजा रहा कि डेयरी विभाग के राजस्व में इजाफा भी हुआ. इसी को देखते हुए अब विभाग आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री, गंगोत्री और बदरीनाथ मार्ग पर भी मिल्क बूथ खोलने जा रहा है. ताकि, यात्रा पर आने वाले यात्री उत्तराखंड के डेयरी प्रोडक्ट का स्वाद लें. साथ ही विभाग के राजस्व में आमदनी भी हो।