धामी सरकार ने ईद के दिन चार जिलों के 17 जगहों के नाम बदले

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईद के दिन बड़ा फैसला लिया। धामी सरकार ने प्रदेश के 17 जगहों के नाम बदल दिए हैं। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए सराहना की है। वही उत्तराखंड की धामी सरकार ने विशेष नाम वाले चार जिलों के 17 स्थानों के नाम बदले तो राज्य भर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित 17 स्थानों के नाम बदलने के फैसले पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य डॉ. विपिन जोशी ने कहा, “यह ऐतिहासिक है और इसकी सराहना की जानी चाहिए. हरिद्वार हमारी देवभूमि के मुख्य द्वारों में से एक है और वहां के स्थानों के नाम हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार होने चाहिए… मैं मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत करता हूं।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने ईद के दिन सोमवार को राज्य के चार जिलों के 17 स्थानों के नाम बदल दिए थे. इनमें हरिद्वार जिले के 10 स्थानों के नाम बदलकर नए नाम रखे गए हैं. देहरादून जिले के चार स्थानों के नाम बदलकर नए नाम प्रस्तावित किए गए हैं. नैनीताल जिले में दो स्थानों के नाम बदले गए हैं. उधम सिंह नगर जिले में एक स्थान का नाम बदला गया है.