पृथ्वीराज-मोहनलाल की एल2: एम्पुरान में 17 नहीं बल्कि कुल 24 कट्स का दिया सुझाव

पृथ्वीराज निर्देशित फिल्म एल2: एम्पुरान में 17 नहीं बल्कि कुल 24 कट लगाने का सुझाव दिया गया है. जिसमें मोहनलाल लीड रोल में हैं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों द्वारा फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताए जाने के बाद यह विवादों में घिर गई है, जिसमें 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र किया गया था।
रिपोर्ट की मानें तो नए वर्जन में विलेन का नाम भी बदल दिया जाएगा. फिल्म में विलेन का नाम बलराज बजरंगी था जिसे अब बलदेव किया जाएगा. सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से सेंट्रल मिनिस्टर सुरेश गोपी का नाम हटाने और नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी के रेफरेंस को म्यूट करने के लिए कहा है. इसके साथ ही धार्मिक प्रतीक वाले व्हीलर को भी हटा दिया गया है. एक सीन जिसमें एक महिला पर हमला किया जा रहा है उसे भी काट दिया गया है। वही विवाद तब शुरू हुआ जब आरएसएस से जुड़े पब्लिशिंग ऑर्गनाइजर ने एम्पुरान की आलोचना की, इस आलोचना के जवाब में, फिल्म मेकर्स ने आखिरी समय में कट बनाने का फैसला किया।