असगढ़-बड़कोट बराली सड़क मार्ग पर चल रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

जनपद पौड़ी के राज्य राजमार्ग 32 पौड़ी क्षेत्र कलजीखाल ब्लॉक क्षेत्र कांसखेत बाजार से असगढ़-बड़कोट बराली सड़क मार्ग पर चल रहे डामरीकरण के कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए है। ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग पर कई स्थानों पर पुश्ते व स्कबर क्षतिग्रस्त पड़े हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि बड़कोट तक चले डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा रहा है। डामरीकरण का कार्य घटिया होने से सड़क उखड़ने लगी है। आरोप लगाया कि ठेकेदार व संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। इस सड़क को पुंडीर कंस्ट्रक्सन कम्पनी बना रही है इस कम्पनी के जो भी काम है सब पर लोगों द्वारा ऐसे ही सवाल खड़े किये जाते रहे है जिसके बाद भी विभाग इसको काम दें रहा है उन्होंने लोनिवि विभाग से डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाने की मांग की है। कहा कि सड़क डामरीकरण का कार्य इतना घटिया किया गया है कि बरसात में यह उखड़ जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता मृत्यंजय शर्मा का कहना है कि डामरीकरण का निरीक्षण किया गया है। साथ ही डामरीकरण को लेकर मिली शिकायतों का संज्ञान लिया गया है। बताया कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए है।