इब्राहिमपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा

हरिद्वार– हरिद्वार के ग्राम इब्राहिमपुर में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया।धू-धू कर जलती फैक्ट्री की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दीं। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर टीम को रवाना किया गया। मौके पर पाया गया कि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका अब भी बनी हुई है।फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए सिडकुल, मायापुर और दूसरे फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई गई हैं।आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है, लेकिन दमकल कर्मी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।