पौड़ी पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से आमजन के बैग को ढूंढ़कर किया बैग स्वामी के सुपुर्द

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवानंद पोखरियाल द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई की बस अड्डा पौड़ी से उनका एक बैग चोरी हो गया है जिसमें मेरे कपड़े व अन्य जरूरी सामान भी है। इस सूचना पर बस अड्डे पर नियुक्त होमगार्ड सोहनलाल व चीता कर्म गणों द्वारा इस सम्बन्ध में छानबीन व बस अड्डे पर आस पास लोगों से जानकारी की गई तो पता चला की उक्त व्यक्ति का बैग भूलवश बीरोंखाल जाने वाली रोडवेज बस में चला गया है। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत सम्बन्धित बस ड्राइवर से संपर्क किया गया और उक्त व्यक्ति के बैग को वापस मगवाया गया तथा सकुशल बैग स्वामी शिवानंद पोखरियाल के सुपुर्द किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपने खोये हुए बैग को वापस पाकर पौड़ी पुलिस द्वारा की गई मदद की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।