हरियाणा के सिरसा के रहने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ 87 लाख रुपए का इनकम टैक्स का आया नोटिस

हरियाणा के सिरसा के रहने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ 87 लाख रुपए क हरियाणा के सिरसा के रहने वाले सैलून संचालक को आयकर विभाग ने 37 करोड़ 87 लाख रुपए का टैक्स भरने का नोटिस भेजा है जिसे देखकर उसके होश फाख्ता हो गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि सैलून संचालक दिन भर की मेहनत के बाद करीब 500 रुपए रोज के कमाता है। सिरसा जिले के गांव अली मोहम्मद में सैलून संचालक राकेश कुमार ने बताया कि वो पिछले 10 साल से सैलून चला रहा है. डेरा सच्चा सौदा के पास उसका सैलून है. 29 मार्च को वो दुकान पर नहीं था. इसी दौरान डाकिया पास की दुकान में उसके नाम का लिफाफा दे गया. जब वो दुकान पर लौटा तो पड़ोसी दुकानदार ने उसे ये लिफाफा थमा दिया. जब उसने लिफाफा खोला तो सब कुछ उसमें अंग्रेज़ी में लिखा हुआ था। चूंकि वो पांचवीं पास है तो उसे अंग्रेज़ी नहीं आती और तब उसने अपने पहचान के जानकार से लेटर पढ़वाया. चिट्ठी को पढ़ने वाले ने बताया कि उसे 37 करोड़ 87 लाख 61 हजार 561 रुपए इनकम टैक्स के तौर पर जमा करने होंगे. ये सुनते ही उसके पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई.