रुड़की में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन पर हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज अब शुरू कर दिया गया है। हिमगिरि एक्सप्रेस का ठहराव करीब 3 साल से रुड़की में बंद था। वहीं हिमगिरि एक्सप्रेस के ठहराव का लाभ काफी यात्रियों को मिलने वाला है. हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य कई प्रमुख लोगों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से रवाना किया। रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर हरिद्वार सांसद समेत अन्य लोगों ने रवाना किया. इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सौभाग्य और सुविधा की बात है कि यह ट्रेन अब यहां रुकेगी, जिससे काफी यात्रियों को इसका लाभ होगा।