चमोली में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर स्कूल के ही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की ओर से गोपेश्वर थाने में दी गई तहरीर के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। चमोली में गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर एक नाबालिग छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बताते चलें कि गोपेश्वर नगर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के एक शिक्षक पर अपने ही विद्यालय में अध्यनरत 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। नाबालिग के के परिजनों ने बेटी के साथ छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने व गंदी बातें करने के संबंध में विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध एक लिखित तहरीर पुलिस को दी गई।