रामनगर कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने घायल बाघों को ट्रेंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया

रामनगर: कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने दो घायल बाघों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है. दोनों बाघों को ढिकाला और ढेला पर्यटन जोन से ट्रेंकुलाइज कर ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जहां घायल बाघों का इलाज किया जा रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन रंजन मिश्रा ने बताया कि बाघों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला और ढेला रेंज में पिछले कुछ दिनों से बाघों के घायल अवस्था में दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही थी. पार्क प्रशासन की गश्ती टीमों ने इन दोनों बाघों की लगातार निगरानी की. वरिष्ठ पशु चिकित्सकों, वनकर्मियों, ड्रोन और हाथियों की मदद से दोनों बाघों को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया. ढिकाला पर्यटन जोन से रेस्क्यू किए गए बाघ की उम्र करीब 5 वर्ष बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह बाघ आपसी संघर्ष में घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे बाघ की उम्र 7 से 8 वर्ष के बीच आंकी जा रही है. जिसे ढेला पर्यटन जोन से रेस्क्यू किया गया है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।