उत्तराखंड में आज पांच जिलों में भारी बारिश का जताया अंदेशा

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं प्रदेश में मौसम बीते कई दिनों से शुष्क बना हुआ है। वही उत्तराखंड में गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। तो साथ ही पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे मे लोग चिलचिलाती गर्मी में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं प्रदेश में आज मौसम कुछ जिलों में मेहरबान रह सकता है। वही मौसम विभाग के मुताबिक आज कई पर्वतीय जिलों में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कही हल्की से भारी बारिश हो सकती है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।