बैसाखी स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर आज सुबह से ही हरिद्वार की पवित्र धरती पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हर की पौड़ी आस पास सहित तमाम घाटों पर श्रद्धालुयो ने लगाई आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
शनिवार से ही हरिद्वार की सड़कों, बाजारों और गलियों में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। भीड़ को नियंत्रित करने और स्नान पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली है।
बैसाखी स्नान को लेकर हरिद्वार को 4 सुपर ज़ोन, 13 ज़ोन और 40 सेक्टरों में बांटा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुद फोर्स को ब्रीफ कर पूरी प्लानिंग को अमल में लाया है। मेले की हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से CCTV के ज़रिए नजर रखी जा रही है।
संदिग्धों पर पैनी निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। वहीं, बीडीएस और डॉग स्क्वॉड की टीम लगातार मेला क्षेत्र में एक्टिव है।