प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया का भाजपा सरकार का पुतला

खटीमा– बढ़ती महंगाई के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला। आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली की दर और पेट्रोल की दर बढ़ा दी गई है बढ़ा दी गई है,वहीं रसोई गैस की कीमत बढ़ने से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। उसी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा मुख्य चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उमेश राठौर उर्फ बॉबी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया है कुकी राज्य में बिजली की दर बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से केंद्र हो या राज्य हो पेट्रोल, गैस और बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं गैस सिलेंडर पर पचास रुपए बड़ा दिए गए है और पेट्रोल पर भी रेट बढ़ा दिए है। साथ ही बिजली यूनिट पर भी दाम बढ़ा दिए गए है साथ ही शिक्षा पर 18 प्रतिशत और सोने पर दो प्रतिशत सरकार जीएसटी ले रही है। वहीं हल्द्वानी में एक उपभोक्ता का छीयालिस लाख से ज्यादा का बिल आने पर बॉबी राठौर ने कहा कि हम पहले भी स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे थे और आज भी स्मार्ट मीटर का विरोध करते है । उन्होंने कहा कि दिया में खनन पर हमारे खटीमा विधायक भुवन कापड़ी धरने पर बैठे थे और सदन में भी मामला उठाया था लेकिन सरकार के कान में जू तक नहीं रेंगी। और आज भी खनन चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सभी का है। लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री देसी पहाड़ी करते है जिसका खामियाजा उनके मंत्री को भुगतना पड़ा है।
वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेश रौतेला ने बताया कि प्रदेश में शराब सस्ती हो रही है लेकिन किताबें और सोना चांदी महंगा हो रहा है उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्र खेल तो आयोजित हो रहे है लेकिन जो बच्चों की छात्रवृति है उसमें डेढ़ साल लगा दिया है और जो खेल कराए है वो बच्चों के पेसो से कराए है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चंपावत जो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की विधानसभा है वहीं पर शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं जागती है तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध करते रहेंगे।