अग्निशमन सेवा सप्ताह” के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार द्वारा अग्निशमन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

“अग्निशमन सेवा सप्ताह” शुभारम्भ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्दशन में अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में “अग्निशमन सेवा सप्ताह” का शुभारम्भ कर फायर सर्विस के वाहनों, कार्मिकों की रैली को प्रचार-प्रसार हेतु हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पूर्व आगजनी की घटनाओं में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद होने वाले दिवंगत फायर सर्विस कार्मिकों को याद करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, अग्निशमन अधिकारी पौड़ी सहित फायर सर्विस के कार्मिकों एवं अन्य समस्त कार्मिकों द्वारा पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी व शहीद जवानों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला द्वारा 14 अप्रैल को मनाये जाने वाले “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के बारे में सभी कार्मिकों बताते हुए इस वर्ष 14-20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के दौरान आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में फायर सर्विस कार्मिकों को व्यासायिक/औद्योगिक संस्थानों, फैक्ट्रियों, होटलों, अस्पतालों एवं स्कूलों आदि में जाकर आमजन को जागरूक करने व जनपद के सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना/आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही अविलम्ब मय फायर उपकरणों के घटना स्थल पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे बड़े हादसे होने से टल जाएं और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि होने से बचा जा सके।