मेडिकल स्टोर में घुसकर तीन युवकों ने मेडिकल स्टोर स्वामी पर लाठी-डंडों से किया ताबड़तोड़ हमला

रुड़की: पिरान कलियर के सोहलपुर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मेडिकल स्टोर में घुसकर तीन युवकों ने मेडिकल स्टोर स्वामी पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पूरी वारदात मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर स्वामी आसिफ जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा है, लेकिन हमलावर लगातार उस पर डंडों से वार करते रहे। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि घायल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वारदात के बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी रोष है और उन्होंने मेडिकल स्टोर पर हुई इस बर्बरता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।