हरिद्वार में धमाका,बंगाल जैसी साजिश का इशारा

हरिद्वार के ग्राम धनपुरा में धमाके के बाद सनसनी,बजरंग दल ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के लगाए आरोप। धमाका शौकीन पुत्र मूर्तज़ा के सेटरिंग गोदाम में हुआ,जांच में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा,गोदाम में अवैध रूप से छिपा रखा गया था विस्फोटक सामान।41 कट्टे सल्फर पाउडर, 3 कट्टे काले पत्थर जैसा पाउडर और दर्जनों पटाखों के खाली खोखे बरामद। बजरंग दल ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा दावा—घटनास्थल पर देखे गए कुछ संदिग्ध, जिनकी पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की जा रही है। क्या उत्तराखंड में भी एक्टिव हो रहा है बंगाल वाला नेटवर्क? प्रांत संयोजक ने कहा—अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो हरिद्वार को दहलाने की थी तैयारी।
पुलिस ने गोदाम मालिक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा, लेकिन क्या इससे बड़ा है मामला?
पूरे इलाके में दहशत का माहौल,पुलिस की जांच अब बांग्लादेशी लिंक की तरफ बढ़ रही है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने मामले की गहनता से जांच करने के दिए आदेश।