चमोली के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

चमोली: बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर चमोली जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी हैं। जिसे लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने चमोली से बदरीनाथ धाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बदरीनाथ धाम में चल रही निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों को राजमार्ग चल रहे सुरक्षा कार्यों को यात्रा से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। वही अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने यात्रा तैयारियों के तहत क्षेत्रपाल, छिनका, बिरही चाड़ा, भनेरपाणी, पागलनाला, लंगसी धार, पातालगंगा भूस्खलन क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए 30 अप्रैल तक बदरीनाथ हाईवे को सुचारु करने के निर्देश दिए है।