हरिद्वार में नहाते समय डूबे हुए युवक के शव को एसडीआरएफ पुलिस ने किया बरामद

हरिद्वार :बीती 12 मई 2025 को खन्ना नगर घाट हरिद्वार पर नहाते समय डूबे युवक अमन s/o मुजफ्फर अली, उम्र 19 वर्ष निवासी पाउधई, ज्वालापुर, हरिद्वार, जिसकी तलाश हेतु एसडीआरएफ टीम 05 दिन से सर्चिंग अभियान चला रही थी।
आज दिनांक 16/05/2025 सर्चिंग के दौरान उप निरीक्षक आशीष त्यागी वा एसडीआरएफ टीम लक्सर द्वारा पथरी पावर हाउस के समीप उक्त युवक के शव को बरामद कर लिया गया है, व साथ में एक अन्य अज्ञात शव को भी बरामद कर सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।