राहुल गांधी ने बाहुबली शाह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात समाचार के सह-संस्थापक बाहुबली शाह की हिरासत में लेने की निंदा की है। तो वही उन्होंने लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश बताया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “देश न तो लाठी से चलेगा, न ही डर से- भारत सच्चाई और संविधान से चलेगा। वही राहुल गांधी ने कहा कि शाह की हिरासत से पता चलता है कि “डर की राजनीति” मोदी सरकार की पहचान बन गई है। गांधी ने कहा की गुजरात समाचार को चुप कराने की कोशिश सिर्फ एक अखबार की नहीं बल्कि पूरे लोकतंत्र की आवाज को दबाने की एक और साजिश है। जब सत्ता को जवाबदेह ठहराने वाले अखबार बंद हो जाएं तो समझ लीजिए कि लोकतंत्र खतरे में है।