भारत-पाक सीमावर्ती जिला तरनतारन से पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हुई हासिल

पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस ने 2025 की सबसे बड़ी नार्को तस्करी कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 85 किलो हेरोइन जब्त की है। यह ड्रग नेटवर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में चल रहा था और इसे यूके स्थित ड्रग हैंडलर लल्ली संचालित कर रहा था। तो वही पुलिस कार्रवाई के दौरान यूके बेस्ड ड्रग हैंडलर लल्ली के भारत स्थित ऑपरेटिव अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को झबाल इलाके से गिरफ्तार किया गया. जोता के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।