भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के कप्तान के तौर पर दोबारा मैदान पर उतरने की चर्चा हुई तेज

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान टीम इंडिया अंग्रेजों के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही 2025-2027 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र शुरू हो जाएगा. लेकिन, इस अहम दौरे से पहले ही टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज की दहलीज पर टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 और टेस्ट फॉर्मेट दोनों से संन्यास की घोषणा कर दी है और वे केवल वनडे मैच ही खेलेंगे. इसी बीच विराट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. कहा जा रहा है कि कोहली फिर से कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे. जी हां, भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के कारण 9 मई को स्थगित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शनिवार, 17 मई से दोबारा से शुरू होगा।