एसएसपी पौड़ी द्वारा ग्राम प्रहरियों के साथ की गोष्ठी आयोजित साथ ही ग्राम प्रहरियों को किया ट्रेक सूट वितरण

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर मीटिंग गयी। जिसमें ग्राम प्रहरियों को अपने गांवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों,बाहर से आये लोगों एवं नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में चर्चा कर इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने,किसी भी घटना के घटित होने की सूचना देने व गाँवों में ग्राम प्रहरियों की भूमिका की महत्ता के बारे में बताते हुए ग्राम प्रहरी को अपने-अपने गाँवों में पुलिस के आँख व कान के रूप में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम प्रहरी को रजिस्टर बनाने जिसमें गांव से सम्बन्धित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली, कबाडी, फकीर, भिखारी आदि की जानकारी व गांव में घटित अपराध आदि की सूचना अंकित कर अपने बीट पुलिस अधिकारी या सम्बन्धित थाने को देने हेतु प्रेरित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में ग्राम प्रहरियों के कार्यों की सराहना कर उनके उत्साहवर्धन हेतु कुल 78 ट्रेक सूट का वितरण किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये जिसके क्रम में आज कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के 20 ग्राम प्रहरियों को ट्रेक सूट का वितरण किया गया साथ ही जनपद के अन्य ग्राम प्रहरियों हेतु ट्रेक सूट को सम्बन्धित कोतवाली/थाना को भेज कर वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।