पीएम मोदी का बड़ा बयान सरदार पटेल चाहते थे कि सेना तब तक न रुके जब तक हम पीओके वापस न ले लें

गुजरात के गांधीनगर में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में हुए देश के बंटवारे ने भारत को तीन भागों में बांट दिया। प्रधानमंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 के विभाजन को भी याद किया और कहा कि पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल चाहते थे कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा करे। वही उन्होंने कहा, “सरदार पटेल चाहते थे कि सेना तब तक न रुके जब तक हम पीओके वापस न ले लें. 1947 में भारत के बंटवारे के समय को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों की मदद से कश्मीर का एक हिस्सा हड़प लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उस दिन उन आतंकवादियों को मार दिया गया होता और सरदार पटेल की सलाह मान ली गई होती तो भारत में आतंकी गतिविधियों का सिलसिला बंद हो गया होता, जो पिछले 75 सालों से चल रहा है. उन्होंने कहा, “1947 में भारत माता के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे।