निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में हुई चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

डालनवाला– थाना डालनवाला पर वादी चमन लाल कपूर निवासी 14 रायपुर कॉम्पलेक्स, रायपुर रोड, डालनवाला द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 27/28-05-2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके रायपुर स्थित निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से स्टील के पाइप, एंगिल, चैनल प्लेट आदि चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर मु0अप0सं0: 82/2025 धारा 305(1)BNS (भारतीय न्याय संहिता) का अभियोग पंजीकृत किया गया। वही घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना डालनवाला पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। संदिग्धों के प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक: 29-05-25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कांवेंट रोड मजार के पास से 02 अभियुक्तों (1) राजकुमार पुत्र लालूराम निवासी चूनाभट्टा, रायपुर, जनपद देहरादून तथा (2) राहुल पुत्र रतनलाल निवासी चावला चौक, देहरादून को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नगर निगम की गाडी में कूडा उठाने का कार्य करते है तथा नशे के आदी हैं। कूडा उठाने के दौरान ही उनके द्वारा उक्त निर्माणाधीन काम्प्लैक्स की रैकी की गयी तथा मौका मिलते ही अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी किये गये सामान बेचने की फिराक में थे इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
#बरामदगी
घटना में चोरी किया गया एलुमिनियम के डोर फ्रेम व अन्य सामान