नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने चलाया वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पौड़ी में वृह्द स्तर पर नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया। नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रो में आमजन के बीच जाकर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए समाज में नशे के बढते दुष्प्रभावों व विशेषकर युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व नशे के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए मिलकर कदम उठाकर इस मुहिम को सार्थक बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही सभी लोगों को अपने-अपने परिवेश व आस-पास क्षेत्रों में नशे की रोकथाम हेतु एवं नशे की लत में डूब चुके व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस या टोल फ्री नंबर 1933 पर देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अपने आस पास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया।