गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ विजय सिंह गुसाईं अंतिम संस्कार

टिहरी: शहीद सैनिक विजय सिंह गुसाईं का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। जहां अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक घाट पर सैनिक विजय सिंह गुसाईं का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। साथ ही नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के कंडारी गांव निवासी 7वीं गढवाल राइफल के शहीद सैनिक विजय सिंह गुसाईं का पार्थिव शरीर सुबह उनके घर लाया गया। सैनिक विजय सिंह गुसांई के अंतिम दर्शन के लिए पट्टी क्वीली, पालकोठ, धार अकरिया, मखलोगी, कुजणी के सैकड़ों लोग पहुंचे. सैनिक के अंतिम दर्शन करने के दौरान विजय सिंह गुसाई अमर रहे के नारे लगते रहे. उनकी माता कमली देवी, पत्नी पूजा देवी, भाई विक्रम सिंह, बेटा अर्नव व अविरल के अलावा परिजनों एवं अंतिम संस्कार में शामिल सैकड़ों लोगों ने गमगीन माहौल में शहीद को नमन किया